प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वर्चुअली जन चौपाल कार्यक्रम में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत के मतदाताओं को संबोधित करने वाले थे। खराब मौसम के कारण उनका यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। आज प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा के मतदाताओं को संबोधित करेंगे।
उत्तराखण्ड भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा है कि प्रदेश में खराब मौसम के चलते संगठन स्तर से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
04/02/2022
खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली स्थगित
देहरादून। उत्तराखण्ड में लगातार दूसरे दिन भी बारिश व बर्फबारी का दौर जारी है। भारी बारिश व बर्फबारी से आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हुआ है, वहीं खराब मौसम ने चुनाव प्रचार की रफ्तार को भी थाम दिया है। राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के लिए घर-घर दस्तक तो दे रहे हैं, लेकिन बड़ी रैलियां आयोजित नहीं कर पा रहे हैं। खराब मौसम का असर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल रैली पर भी पड़ा है।