अमेरिका में अबतक 21 लाख से अधिक लोगों ने लगवाया कोरोना टीका

वाशिंगटन। अमेरिका में अबतक 21 लाख से अधिक लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है। रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र (सीडीसी) के डाटा ने इसकी जानकारी दी।
सीडीसी की मुताबिक अमेरिका में 21,27,143 लोगों ने अब तक कोरोना का पहला टीका लगवाया है। डाटा के अनुसार अमेरिका में 11,445,175 डोज वितरित की गयी है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है और जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी के मुताबिक यहां अबतक एक करोड़ 92 लाख से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं जबकि 334000 मरीजों की इससे मौत हुई है।


Exit mobile version