खराब मौसम के चलते जौलीग्रांट से वापस लौटे मुकेश अंबानी, नहीं कर पाए बदरीनाथ के दर्शन

ऋषिकेश। बदरीनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी को खराब मौसम के चलते वापस लौटना पड़ा। मंगलवार सुबह 7:10 बजे उद्योगपति मुकेश अंबानी विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उसके बाद उन्हें बदरीनाथ के दर्शन के लिए रवाना होना था। लेकिन मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर बदरीनाथ के लिए उड़ान नहीं भर सका। इसके चलते मुकेश अंबानी को बिना भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए ही वापस लौटना पड़ा। जिओ की फाइव जी सेवा की लॉन्चिंग से पहले मुकेश अंबानी देश के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं। लालबाग के बादशाह से शुरू कर उनकी पूजा-अर्चना लगातार देश के विभिन्न मंदिरों में जारी है। इसी क्रम में वह बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए आए थे। लेकिन खराब मौसम के कारण वह बदरीनाथ धाम नहीं जा सके।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version