खराब आटा लौटाने गए व्यक्ति पर जानलेवा हमला, महिलाओं-बच्चों को भी पीटा

रुद्रपुर। बाजार चौकी क्षेत्र में खराब आटा लौटाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। शनिवार को सुभाष कॉलोनी निवासी जितेंद्र साहनी पर एक किराना दुकानदार और उसके साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि दुकानदार ने करीब 15 लोगों के साथ मिलकर उस पर लात-घूंसों, बेल्ट और डंडों से हमला किया।
हमले के दौरान बीच-बचाव करने आईं पीड़ित की परिवार की महिलाएं और बच्चे भी हमलावरों की मारपीट का शिकार हो गए। इस दौरान आरोपियों ने गंभीर सांप्रदायिक धमकियां भी दीं।
जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने मोहल्ले के ताहिर की दुकान से आटा खरीदा था, जो खराब निकला। जब वह आटा लौटाने दुकान गया, तो दुकानदार ताहिर ने मोहल्ले के छोटू, फुरकार, फरमान, सारिक समेत लगभग 15 लोगों को बुला लिया। सभी ने मिलकर जितेंद्र पर हमला बोल दिया।
शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हमलावर मौके से फरार हो गए, लेकिन जाते-जाते पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर गए।
घटना का वीडियो पीड़ित ने पुलिस को सौंप दिया है। बाजार चौकी पुलिस ने चार नामजद समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।