खनन सामग्री की ओवरलोडिंग में 13 डंपर सीज

विकासनगर(आरएनएस)।  खनन सामग्री की ओवरलोडिंग को लेकर बुधवार देर रात सहसपुर और सेलाकुई पुलिस ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान खनन सामग्री की निर्धारित मात्रा से अधिक खनन और वाहन की बॉडी के बाहर तक ओवरलोडिंग करने वाले 13 डंपरों को पुलिस ने थाने में सीज कर दिया। बुधवार देर रात को पुलिस ने खनन के ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस को 13 डंपरों में खनन सामग्री की ओवरलोडिंग मिली। इनमें निर्धारित मात्रा से तीन से चार गुना अधिक सामग्री लोड पाई गई। यही नहीं खनन के डंपरों की बॉडी से भी ऊपर खनन सामग्री पाई गई। इस पर सेलाकुई पुलिस ने छह डंपर सीज कर दिए। इनमें पांच डंपर उत्तराखंड नंबर के और एक हरियाणा नंबर का शामिल रहा। जबकि सहसपुर पुलिस की ओर से पकड़े गए सात डंपरों में एक डंपर हरियाणा, एक हिमाचल और पांच डंपर उत्तराखंड नंबर के शामिल हैं। सभी डंपरों को सहसपुर थाने में सीज कर खड़ा किया गया है।


Exit mobile version