खनन नीति पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल ने सरकार को घेरा
काशीपुर(आरएनएस)। नेता प्रतिपक्ष और बाजपुर विधायक यशपाल आर्य ने कहा कि नदियों के खनन की रॉयल्टी निजी कंपनियों को सौंपकर प्रदेश सरकार ने राज्य की जनता के हितों की अनदेखी की है। राज्य के मूल निवासी अपनी ही नदियों में पैर तक नहीं रख पा रहे हैं। उन्होंने नए विद्युत मीटर लगाने के नाम पर जनता का शोषण करने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल शनिवार को गांव जुड़का नंबर दो में सीसी रोड का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। आर्य ने जुड़का नंबर दो में 2.10 किमी सीसी टाइल्स रोड का शिलान्यास किया। इसपर करीब 25 लाख रुपये की लागत आएगी। इसके निर्माण का जिम्मा पीडब्ल्यूडी को सौंपा गया है। इसके बाद आर्य ने आरडब्ल्यूडी से गांव ब्रह्मनगर, सेमलपुरी, पत्थरपुरी व मेहतावन में प्रस्तावित सड़कों का भी लोकार्पण किया। बाद में उन्होंने ग्राम ढकिया और बाजवाला में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जनविरोधी खनन नीति के लिए सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा कि सरकार ने साउथ की एक कंपनी को रॉयल्टी का ठेका दिया हुआ है। मूल निवासियों को खनन के कारोबार से बेदखल कर दिया गया है। यहां के लोग अपनी ही नदियों में पैर तक नहीं रख पा रहे हैं। उन्होंने बिजली मीटरों के नाम पर जनता के शोषण का आरोप लगाया। भाजपा के जनप्रतिनिधियों का जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। आर्य ने क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। यहां ब्लाक प्रमुख अर्जुन सिंह, राकेश लखेड़ा, गुरदयाल सिंह, मुक्ता सिंह, प्रीत कुमार बम, संजय कश्यप, कश्मीर सिंह, साजिद नदीम, शशांक कुमार सिंह आदि रहे।