खनन नीति में सरलीकरण पर मुख्यमंत्री का आभार जताया

रुद्रपुर(आरएनएस)।  खनन कारोबारियों ने खनन नीति में सरलीकरण पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन देते हुए हर्ष व्यक्त किया। कहा कि खनन नीति के सरलीकरण से किच्छा क्षेत्र के सभी लोगों को लाभ मिलेगा और रोजगार के अवसर सृजित होंगे। शनिवार को खनन कारोबारियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा को ज्ञापन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरल खनन नीति से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सरलीकरण की नीति क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के साथ राज्य के समग्र विकास में भी सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि खनन कारोबार से जुड़ी जटिलताओं और अनावश्यक बाधाओं का समाधान होगा। ज्ञापन देने वालों में से संजय सिंह, अभिषेक सिंह, ध्यान सिंह, राजू बिष्ट, दिवाकर कोरंगा, विकास सिंह, शुभम कोरंगा, मोहित मिश्रा, तारा सिंह सहित दर्जनों खनन व्यवसायी मजूद रहे।