खाना बनाते समय लगी घर में आग, एक मवेशी जिंदा जलकर मरा

बागेश्वर। भनतोली गांव में खाना बनाते समय एक घर में आग लग गई। घर में रह रहे तीन लोगों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। घटना में एक मवेशी जिंदा जलकर मर गया। घटना के बाद प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य चलाया। शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे कांडा तहसील के भनतोली गांव में भौम राम पुत्र तेज राम घर में खाना बना रहा था। तभी अचानक मकान में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी की घर में रह रहे तीन लोगों ने भागकर जान बचाई। आग की तीव्र लपटों में आकर उनकी बकरी जलकर मर गई। उसे बचाने का मौका घरवालों को नहीं मिला। आग में पीडि़त का राशन, गैस सिलेंडर, बिस्तर, रजाई, गद्दे आदि जलकर राख हो गए। पीडि़त के परिवार में पत्नी के साथ एक लडक़ा रहता है। आग की सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक मकान को काफी नुकसान हो गया था। फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे में आग पर काबू पाया। प्रशासन ने पीडि़त परिवार को राशन, तीन कंबल आदि उपलब्ध करा दिए है। एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पीडि़त परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। उसको राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भी पत्राचार कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना दैवीय आपदा में नहीं आती है इसलिए आपदा मद से पैसा नहीं मिल पाएगा। घटना के कारणों की जांच की जाएगी। वहीं, क्षेत्र के ग्रामीणों की ओर से पीडि़त को उचित मुआवजा देने की मांग की गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version