खैरालिंग कौथीग में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
पौड़ी(आरएनएस)। जिले की अस्वालस्यूं पट्टी में लगने वाले खैरालिंग मेले में इस बार भी पशुबलि नहीं होगी। दो दिवसीय मेले में सात्विक रूप से ध्वजाएं चढ़ाई जाएंगी। 6 और 7 जून को आयोजित होने जा रहे इस मेले में 25 मई से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी शुरू हो जाएगा। जय खैरालिंग महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल नेगी और सचिव विवेक नेगी ने बताया कि इस बार दो दिवसीय मेले के पहले दिन जात को नवयुवक मंगल दल थैर, मिरचोड़ा व पवसोला गांव से ध्वजाएं चढ़ाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि क्रिकेट व वॉलीबाल की प्रतियोगिता में ग्राम स्तर की टीमें ही प्रतिभाग कर पाएंगी। 25 मई को ग्राम सभा सांगुड़ा के खेल मैदान पवेथा में क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। दो दिवसीय मेले में 7 जून को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मेले में साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के लिए समिति की बैठक 19 मई को मेला परिसर में आयोजित होगी। समिति के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से मेले में व्यवस्था बनाने के लिए पुख्ता सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की अपील की। मेले में क्षेत्र के अलावा पूरे जिले और प्रवासी श्रद्धालु बड़ी संख्या में शिरकत करते हैं।