
ऋषिकेश। मुनिकीरेती स्थित तपोवन पेट्रोल पंप के पास शनिवार देर रात एक बाइक सवार युवक 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। एसडीआरएफ के मुताबिक शनिवार देर रात तीन दोस्त अलग-अलग बाइक से तपोवन की तरफ आ रहे थे। इसी बीच अचानक एक बाइक सवार युवक देवराज (24) पुत्र प्रमोद कुमार निवासी पटना, बिहार बाइक समेत खाई में जा गिरा। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद उसे घायलावस्था में एंबुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि हादसे में घायल युवक सेलाकुई, देहरादून स्थित एक इंस्टीट्यूट में एमबीएम का छात्र हैं। शनिवार को वह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बाइक से ऋषिकेश घूमने आया था।





