गंगा में डूबे युवकों का नहीं चला पता

almora property
almora property

ऋषिकेश। तपोवन स्थित नीमबीच पर गंगा में डूबे युवकों का दूसरे दिन भी पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ की टीम ने रविवार को नीम बीच से बैराज तक उनकी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि शनिवार को वंश कौशल (26) पुत्र अनिल शर्मा निवासी प्रशांत विहार और कुमार गौरव (26) पुत्र प्रभात कुमार निवासी छतरपुर, फतेहपुर बेरी, दिल्ली नीम बीच पर नहाते समय गंगा में डूब गए। रविवार को लापता युवकों की तलाश को सर्च ऑपेशन गंगा में चलाया गया। लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया।

शेयर करें
Please Share this page as it is