खड़ंजा में सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण

रुड़की(आरएनएस)। तहसील प्रशासन की टीम जेसीबी मशीन लेकर खड़ंजा कुतुबपुर पहुंची और सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने लगी। कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया, तो पुलिस बुलाई गई। पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवाने के बाद टीम ने जमीन भूमि प्रबंध समिति के सुपुर्द कर दी है।लक्सर के खड़ंजा गांव में कुछ लोगों ने ग्राम पंचायत की खाली जमीन पर कूड़ा, कबाड़, गोबर, उपले रखकर कब्जा कर रखा था। इसके अलावा चकमार्ग को भी कुछ लोगों ने अपने खेत में मिला लिया था। ग्राम प्रधान नाजरीन के पति वसीम ने पिछले दिनो तहसील दिवस में इसकी शिकायत की थी। एसडीएम ने जांच कराई, तो शिकायत की पुष्टि हुई। इसके बाद लोकसभा चुनाव के कारण इस पर कार्रवाई लंबित थी। चुनाव निपटने के बाद शनिवार को राजस्व टीम जेसीबी मशीन लेकर गांव पहुंची, और पंचायत की जमीन पर रखा लोगों का सामान हटाने लगी। पता चलने पर कुछ लोग वहां आकर विरोध करने लगे। इस पर टीम ने कोतवाली में सूचना देकर पुलिस बुला ली। पुलिस के आने के बाद टीम ने जमीन कब्जामुक्त कराई, और फिर इसे गांव की भूमि प्रबंध समिति को सौंप दिया। बाद में चकमार्ग की हदबंदी कर किसानो को दोबारा से कब्जा न करने की सख्त हिदायत भी दी गई। प्रधान पति वसीम ने बताया कि दोनों जगह सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटा दिया गया है।

Exit mobile version