शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के भागीरथी नगर के रहने वाले एक छात्र की शिक्षक ने पिटाई कर दी। छात्र के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार छात्र के पिता बालम सिंह नेगी निवासी भागीरथी नगर पथरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा सूजन सिंह क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ता है। छात्र ने गलती से कापी का एक पेज फाड़ दिया। आरोप है कि स्कूल के शिक्षक ने कापी का पेज फाड़ने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के बाद बच्चा घर लौटा तो वह बहुत घबराया हुआ था और रो रहा था। परिजनों ने इसकी वजह पूछी तो छात्र ने स्कूल में हुई घटना की जानकारी दी। बच्चे की बात सुनने के बाद परिजनों ने स्कूल शिक्षक से वजह पूछी लेकिन शिक्षक कोई ठोस जवाब नहीं दे पाया। परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसओ पथरी पवन डिमरी ने बताया शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।


Exit mobile version