खड़ंजा गांव में युवक की निर्मम हत्या

रुडक़ी। लक्सर के खड़ंजा गांव में घर में सो रहे युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। युवक के सिर पर चोट निशान हैं, जबकि उसके हाथ की नसें भी काटी गई हैं। मौत के बाद शव के मुंह को तेजाब से जलाने की कोशिश भी की गई। पुलिस युवक के साथ कमरे में मौजूद उसकी पत्नी को संदिग्ध मानकर पूछताछ कर रही है। लक्सर कोतवाली के गांव खड़ंजा कुतुबपुर निवासी शराफत का बेटा नफीस (33) मकानों की रंगाई पुताई का काम करता है। दो- तीन साल पहले उसने परिवार से अलग नया मकान बनवाया था। तब से वह पत्नी जैनब व दो बच्चों सहित नए मकान में रह रहा था। बुधवार सुबह उसकी पत्नी जैनब घबराई हुई अपने ससुर के मकान पर पहुंची और बताया कि नफीस की तबीयत खराब है। नए मकान पर पहुंचे तो नफीस मरा पड़ा था। उसके एक हाथ की कलाई पर नस काटने के निशान थे, जबकि सिर पर भी चोट थी। यही नहीं मौत के बाद नफीस की पहचान छिपाने के लिए उसके मुंह को भी तेजाब से जलाने की कोशिश की गई थी। परिजनों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाल प्रदीप चौहान, एसएसआई मनोज सिरोला, रायसी चौकी प्रभारी रणवीर सिंह चौहान पुलिसबल लेकर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही कमरे के फर्श पर गिरे खून को भी पुलिस ने सील कर दिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए रुडक़ी के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया गया। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि कमरे में मृतक की पत्नी मौजूद थी। लिहाजा हत्या में उसकी खुद की भूमिका संदिग्ध लग रही है। उससे पूछताछ की जा रही है। मृतक के पिता को तहरीर देने के लिए बुलवाया गया है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद खुलासा किया जाएगा।


Exit mobile version