खाई में गिरी कार, चालक व पोस्टमैन घायल
बागेश्वर। तहसील से लोहारचौरा की ओर जा रही एक कार ककड़धार के समीप 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घटना में पोस्टमैन और चालक घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को छुट्टी दे दी गई है। सोमवार की देर शाम गरुड़ से एक कार यूके 06 एओ-4293 लोहारचौरा की ओर जा रही थी। अचानक चालक ने कार से संतुलन खो दिया और वाहन अनियंत्रित होकर ककड़धार के पास गहरी खाई में गिर गई। इससे कार चालक हीरा सिंह पटवाल पुत्र किशन सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी लोहारचौरा और पोस्टमैन हयात सिंह पुत्र दान सिंह निवासी सिलड़ी घायल हो गए। सूचना मिलते ही बैजनाथ के थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को छुट्टी दे दी गई है। इधर, थानाध्यक्ष केएस बिष्ट ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। घायलों की स्थिति ठीक है।