केशव प्रसाद मौर्य के काफिले को काला झंडा दिखाने वाला गिरफ्तार

प्रतापगढ़ (आरएनएस)।  उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ दौरे पर आये उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले को काला झंडा दिखाने और सुरक्षा व्यवस्था व यातायात में बाधा पहुंचाने के आरोप में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि वीआईपी कार्यक्रम में दौरान काला झंडा दिखाने वाले सोनू यादव पुत्र शोभनाथ यादव निवासी शिवबोझ थाना लीला जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में सोनू की निशानदेही पर पांच देसी बम भी बरामद किये गये हैं। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि कल लीलापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत मोहनगंज बाजार से गुजरते उपमुख्यमंत्री के काफिले को सोनू ने काला झंडा दिखाया था। यह घटना जिस समय घटी उस समय श्री मौर्य किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। उपमुख्यमंत्री के काफिले को काला झंडा दिखाने की यह घटना लोगों के बीच जबरदस्त कौतुहल का विषय बनी हुई थी और इसको लेकर पुलिस की काफी किरकिरी भी हो रही थी लेकिन आज आखिरकार एक गिरफ्तारी कर ली गयी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version