केराड़ गांव में मिनी बैंक शाखा खोलने की मांग
विकासनगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत केराड़ गांव के ग्रामीणों ने सहकारिता मंत्री से गांव में मिनी बैंक खोलने की मांग की है। उन्होंने मंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द कार्रवाई करने की अपील की है। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि केराड़ गांव हरटाड़, छजाड़, भूट, फनार, अगेड़ी, भटाड़, भूनाड़, ऐठान, डांगूठा, पटियूड, सारनी, डांडी, फाटीधार, निममा, चिल्हाड़, शिलावड़ा, भंदरौली, सूनीर आदि गांवों का केन्द्र बिंदू और बाजार है। यहां सहकारी समिति का कार्यालय, इंटर कॉलेज, आयुर्वेदिक यूनानी अस्पताल, एएनएम सेंट और प्राइमरी स्कूल भी स्थित हैं। जिसके चलते प्रतिदिन यहां ग्रामीणों की आवाजाही होती है। क्षेत्र में बेमौसमी टमाटर, सेब आदि नगदी फसलों की अच्छी पैदावार होती है। ऐसे में यहां एक मिनी बैंक की जरूरत है। ज्ञापन भेजने वालों में अर्जुन सिंह, यशपाल, कृपाराम, चंद्र सिंह, काना सिंह, रघुवीर चौहान, रविंद्र चौहान, दिगपाल, प्रेम कुमार, जयपाल, कीरत सिंह आदि शामिल रहे।