28/08/2024
राजकीय प्रधानाचार्य संगठन भी उतरा विरोध में

देहरादून(आरएनएस)। राजकीय प्रधानाचार्य संगठन ने प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर होने वाली सीधी भर्ती का विरोध किया किया है। संघ ने इसे शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों की पदोन्नति के अधिकारों का हनन बताया है। इस संबंध में बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली में अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार को आंदोलन के लिए चेताया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार शिक्षा विभाग के प्रशासनिक संवर्ग की सीधी भर्ती उपखंड शिक्षा अधिकारी से निर्धारित की जाती है और उसके ऊपर के पदों पर नियमावली के तहत वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति की जाती है, उसी प्रकार से प्रधानाचार्य से पूर्व का पद प्रधानाध्यापक के पद पर 50 प्रतिशत सीधी भर्ती से भरने की व्यवस्था की जाए।