केंद्रीय राज्य मंत्री करेंगे पर्वतीय सीमांत बाल विज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ
पिथौरागढ़(आरएनएस)। सीमांत में छह नवंबर से शुरू होने जा रहे पर्वतीय सीमांत बाल विज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन व राजमार्ग अजय टम्टा करेंगे। मंगलवार को डॉ. अशोक कुमार पन्त ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि सम्मेलन को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। मर्सोलीभाट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में छह पर्वतीय जनपदों के 101छात्र व 139 छात्राएं कुल 240 बाल वैज्ञानिक हिस्सा लेंगे। पंत ने बताया कि सम्मेलन में भारत रत्न से सम्मानित वैज्ञानिक प्रो. सीएनआर राव और भारतीय राष्ट्रीय अकादमी के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर वी वाघमरे भी ऑनलाइन माध्यम से छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि यह तीसरा सम्मेलन है। इससे पूर्व दो सम्मेलन क्रमश: चंपावत और चमोली में सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं। उन्होंने सम्मेलन को छात्र-छत्राओं के लिए अपनी वैज्ञानिक सोच और कौशल को प्रस्तुत करने का एक अवसर बताया। यहां प्रो. नरेन्द्र सिंह भण्डारी, डॉ. नवीन चन्द्र जोशी, डॉ. असवाल, डॉ. मनोज कन्याल, योगेश भट्ट आदि मौजूद रहे।