6 साल बाद अपने भवन में शिफ्ट होगा तहसील
पिथौरागढ़। नगर में छह साल के लंबे इंतजार के बाद राजस्व विभाग को अपना कार्यालय मिलने जा रहा है। नगरपालिका के समीप बन रहे तहसील भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। भवन निर्माण के चलते अब तक तहसील, वन पंचायत के भवन से संचालित हो रहा था। मार्च के शुरूआती सप्ताह से तहसील कार्य अपने भवन से ही होगा। तहसील कार्यालय का संचालन पूर्व में लंदन फोर्ट से होता था। वर्ष 2015 में लंदन फोर्ट को ऐतिहासिक विरासत घोषित कर इसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना दिया। जिसके बाद तहसील, कलक्ट्रेट स्थित भवन पंचायत भवन में शिफ्ट हो गया। वर्ष 2016 में नगरपालिका के समीप खाली पड़ी राजस्व भूमि पर भवन निर्माण की स्वीकृति मिली। 5करोड़ 46 लाख से तहसील भवन का निर्माण हुआ। पांच साल के लंबे इंतजार के बाद तहसील के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। तहसील भवन कार्यालय के साथ ही परिसर में आवासीय भवन और पार्किंग भी बनाई गई है। वर्तमान में तहसील भवन की हस्तांरण की प्रकिया अंतिम चरण में है। आगामी माह से नए भवन में तहसील का संचालन शुरू हो जाएगा। कार्यालय नए भवन में संचालित होने से कर्मचारियों को सहुलियत तो मिलेगी ही साथ ही लोगों को भी राहत मिलेगी।