केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने क्वारब क्षेत्र का किया निरीक्षण
अल्मोड़ा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मंगलवार को पुनः क्वारब डेंजर प्वाइंट के समाधान हेतु वैकल्पिक मार्ग के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। इससे पूर्व सोमवार को भी केंद्रीय मंत्री ने क्वारब क्षेत्र का दौरा किया था। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान क्वारब के डेंजर प्वाइंट के ट्रीटमेंट के दौरान वैकल्पिक मार्ग बनाए जाने से लोगों को मार्ग में आवाजाही में परेशानी न हो इसके लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने हेतु विकल्प की तलाश की गई। मौके पर सभी संबंधित अधिकारी रहे जिससे वैकल्पिक मार्ग हेतु सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा सके। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि क्वारब के डेंजर प्वाइंट के ट्रीटमेंट के लिए 18 करोड़ रुपए के कार्यों का टेंडर होने के साथ साथ वैकल्पिक मार्ग को भी स्वीकृति सरकार से मिल गई है जिसके क्रम में आज उन्होंने वैकल्पिक मार्ग के लिए संभावनाएं तलाशी। यहां निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड रानीखेत के अधिशाषी अभियंता महेंद्र कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।