केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर दिल्ली से पहुंची स्पेशल टीम
हरिद्वार। एक दिवसीय दौरे पर कुंभनगरी आ रहे देश के गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। अमित शाह की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली से आई अधिकारियों की एक टीम ने यहां डेरा डाल लिया है। इन अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के संग तीनों कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बुधवार को तीनों कार्यक्रम स्थल पर डॉग स्कवॉयड एवं बम निरोधक दस्ते से लेकर पुलिस फोर्स अपना मोर्चा संभाल लेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 मार्च को यहां पहुंच रहे हैं। वे गुरुकुल कांगड़ी विवि के दीक्षांत समारोह, सहकारिता विभाग के बहुउद्देशीय पैक्स कंप्यूटराइजेशन का ऋषिकुल में शुभारंभ एवं पतंजलि योगपीठ भी पहुंचेंगे। ऐसे में कुंभनगरी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस महकमे ने कमर कस ली है। दिल्ली से आई टीम ने एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह से मुलाकात कर तीनों कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। बुधवार को पुलिस फोर्स को भी कार्यक्रम के संबंध में ब्रीफ कर दिया जाएगा।