केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताईं

रुद्रपुर(आरएनएस)।  भाजपा ने शनिवार को नई मंडी सभागार में लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, मुख्य वक्ता कमलेंद्र सेमवाल, मंडल अध्यक्ष आदेश चौहान ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए लाभार्थियों के विचार सुने। कार्यशाला में लोकसभा चुनाव में सितारगंज क्षेत्र से रिकॉर्ड मतों से भाजपा प्रत्याशी की जीत का आह्वान किया। कहा कि सितारगंज में केंद्र व प्रदेश सरकार ने विकास योजनाओं को गति दी। यहां अमित रस्तोगी, महेश मित्तल, राजू नागदाली, अरविन्द चौरसिया, आनंद बल्लभ भट्ट, ललित सक्सेना, नवीन भट्ट, चंदन श्रीवास्तव, सोनू शर्मा, सतीश उपाध्याय, मनीष श्रीवास्तव, बलविंदर सिंह, सूरज नारायण, ललिता पवार, गीता गड़कोटी, धर्मा देवी, सरफराज अंसारी मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version