केलाखेड़ा में निजी अस्पतालकर्मी ने लगाई फांसी
काशीपुर। निजी अस्पताल में कार्यरत एक कंपाउंडर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने का कारण अभी अज्ञात है। सुबह सफाई कर्मचारी ने कंपाउंडर को फांसी के फंदे पर झूलता देख गांव वालों को सूचना दी। केलाखेड़ा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। केलाखेड़ा क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम रामनगर में स्थित कृष्णा अस्पताल में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत बाजपुर के हजीरा ग्राम निवासी सोनू (22) ने मंगलवार रात फांसी लगा ली। बुधवार को सुबह अस्पताल पहुंचे सफाईकर्मी ने सोनू को फंदे पर लटका देख पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों ने युवक के शव को नीचे उतारा और पंचनामा भर शव पीएम के लिए भेज दिया। एसओ प्रभात कुमार ने बताया कि युवक ने एल्युमीनियम के तार से फंदा बनाकर फांसी लगाई। जबकि आसपास के लोगों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बताते चलें कि सोनू के माता पिता का पहले ही स्वर्गवास हो गया था। वह अपने दादा और चाचा के पास रामनगर गांव में रहता था। वह कल ही अपने गांव हजीरा से कई दिन बाद रामनगर लौटा था। युवक के अचानक आत्महत्या करने से गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है।