केंद्र और गुजरात सरकार पर लगाया महिलाओं को अपमानित करने का आरोप
विकासनगर। पूर्व दर्जाधारी आकिल अहमद ने केंद्र सरकार और गुजरात सरकार पर महिलाओं को अपमानित करने का आरोप लगाया है। कहा कि बिलकिस बानो गैंगरेप के 11 आरोपियों को 15 अगस्त के दिन रिहा किया है। कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली केंद्र व गुजरात की भाजपा सरकारों का चेहरा बेनकाब हो चुका है। विकासनगर के एक होटल में गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व दर्जाधारी मंत्री आकिल अहमद ने कहा कि बिलकिस बानो से गैंगरेप के ग्यारह आरोपियों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। लेकिन केंद्र व गुजरात की भाजपा सरकार ने उन्हें रिहा ही नहीं किया। बल्कि जेल से छूटने के बाद उनका ऐसा स्वागत किया कि मानो देश के लिए इन्होंने कोई महान कार्य किया हो। कहा कि सभी धर्मों के लोग बिलकिस को न्याय दिलाने की मांग करते हैं। कहा कि इसी तरह से राजस्थान के जालौर में दलित नाबालिग छात्र को मटके से पानी पीने पर मौत के घाट उतार दिया गया। जिससे पूरा देश दुनिया के सामने शर्मशार हुआ है। ऐसा करने वाले कौन लोग हैं यह भी सबको मालूम हो चुका है। आकिल ने ऐसे लोगों को कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग की। पत्रकार वार्ता के दौरान बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड की पूर्व अध्यक्ष रजिया बेग, मजीबुर रहमान, हरिदर्शन शर्मा, जगदीश शर्मा, शेर अली, असीम सिद्धकी व मुहम्मद बिलाल आदि मौजूद रहे।