किट्टी कमेटी ठगी के आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

विकासनगर। किट्टी कमेटी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी पति-पत्नी का पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के तहत अनूप आर्य पुत्र राजबल आर्य व उनकी पत्नी नीलम आर्य पर किट्टी कमेटी के नाम पर चार लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा था। मामले में जुलाई में सिद्धार्थ शर्मा पुत्र केएस शर्मा निवासी टीचर कॉलोनी सहसपुर निवासी एक व्यक्ति ने पति पत्नी के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से पति पत्नी घर से फरार चल रहे थे। कोतवाल ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया था। मुखबिर की सूचना पर टीम ने आरोपी पति-पत्नी को आईएसबीटी देहरादून से गिरफ्तार किया। कोतवाल प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस की टीम में बाजार चौकी इंचार्ज विवेक भंडारी, कांस्टेबल रजनी व त्रेपन सिंह शामिल रहे।