केलाखेड़ा में चिकित्सक और आशा के बीच क्लेश के बाद सीएमएस ने लिए बयान

काशीपुर(आरएनएस)।  पीएचसी केलाखेड़ा की महिला चिकित्सक और आशा कार्यकत्री के बीच हुए क्लेश के बाद दोनों पक्षों की ओर से सीएमएस को दी गई लिखित शिकायतों के बाद सीएमओ के निर्देश पर प्रभारी सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता ने पीएचसी में पहुंचकर तैनात महिला चिकित्सक, आशा कार्यकत्री और मरीज तथा उसके परिजन से अलग अलग वार्ता की तथा बयान दर्ज किए। ये आख्या रिपोर्ट सीएमएस अब सीएमओ को भेजेंगे। पीएचसी में तैनात महिला चिकित्सक डॉ. प्राची अग्रवाल और आशा कार्यकत्री मातेश्वरी के बीच 23 अप्रैल को एक गर्भवती को लेकर जमकर बहस हुई थी। वहीं गुरुवार को फिर से इन दोनों के बीच अस्पताल परिसर में मरीजों के सामने ही जमकर हो हल्ला हुआ। आशा कार्यकत्री ने यह सारी घटना रिकॉर्ड कर ली। वहीं इस पूरे मामले की शिकायत जहां डॉ. प्राची अग्रवाल ने प्रभारी सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता को देकर अस्पताल का माहौल खराब करने तथा अभद्रता करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की थी तो वहीं शुक्रवार को आशा कार्यकत्री मातेश्वरी साथी आशाओं को साथ लेकर चिकित्सक के विरोध में डॉ. पीडी गुप्ता के पास पहुंची थीं। जहां इन लोगों ने लिखित शिकायत देकर वीडियो भी उपलब्ध कराई थी और चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दोनों पक्षों की शिकायतें आने के बाद डॉ. पीडी गुप्ता ने इसकी जानकारी सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा को दी थी। सीएमओ ने डॉ. पीडी गुप्ता को सभी पक्षों से बात कर मामले की आख्या रिपोर्ट उन्हें देने को कहा है। इसी को लेकर शनिवार को डॉ. पीडी गुप्ता वरीष्ठ सहायक शंकर गुप्ता और प्रधान सहायक नीतू चौहान को साथ लेकर पीएचसी केलाखेड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने पहले डॉ. प्राची अग्रवाल का पक्ष सुना। इसके बाद उन्होंने आशा कार्यकत्री मातेश्वरी से वार्ता की तथा बाद में उन्होंने उस मरीज तथा परिजनों से वार्ता की, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। डॉ. पीडी गुप्ता ने बताया कि आख्या रिपोर्ट सीएमओ को भेजी जाएगी जिसके बाद कोई कार्रवाई होगी।
केलाखेड़ा की चिकित्सक और आशा कार्यकत्री के बीच हुए विवाद को लेकर प्रभारी सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता से मामले की आख्या रिपोर्ट मांगी गई है। इसी को लेकर आज डॉ. गुप्ता ने सभी पक्षों से वार्ता कर उनका पक्ष सुना है। मेरे पास आख्या रिपोर्ट आएगी तो उसको देखने के बाद अगर जरूरत हुई तो जांच कमेटी बनाई जाएगी।  -डॉ. मनोज शर्मा, सीएमओ उधम सिंह नगर।


Exit mobile version