बाजपुर में अवैध बंदूक के साथ युवक गिरफ्तार
काशीपुर। अवैध बंदूक की सूचना पर पुलिस ने घर में बिस्तर के नीचे छिपाकर रखी गई 12 बोर की बंदूक को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसको न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया है। बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज विक्रम धामी ने बताया कि एसएसपी के आदेशों पर क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ और अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी को लेकर सूचना मिली की चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गांव केलाबंदवारी में एक युवक के पास 12 बोर की अवैध बंदूक है। सूचना के बाद पुलिस ने उसके घर छापेमारी की तो तलाशी के दौरान युवक के बिस्तर के नीचे से 12 बोर की बंदूक बरामद की हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम भजन सिंह पुत्र सतनाम सिंह बताया। पुलिस ने बंदूक को कब्जे में लेने के बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी को बुधवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया। टीम में चौकी इंचार्ज विक्रम धामी, एसआई रमेश चंद्र बेलवाल, हेड कांस्टेबल प्रभात चौधरी, भारत धानिक, दलीप फर्त्याल मौजूद रहे।