कीर्तिनगर से धारी देवी तक स्ट्रीट लाइट लगाये जाने की मांग
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग खंड कार्यालय श्रीनगर पहुंचकर कीर्तिनगर से धारी देवी तक स्ट्रीट लाइट लगाये जाने की मांग की। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी के नेतृत्व में व्यापारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के सहायक अभियंता को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में वासुदेव कंडारी ने कहा कि सालों से कीर्तिनगर से धारी देवी तक स्ट्रीट लाइट के पोल लगे हुए हैं,लेकिन उनमें अभी तक लाइट नहीं लगी है। कहा नगर में गुलदार का भय बना हुआ है। उन्होंने जल्द से जल्द खाली पड़े पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की। इस मौके पर राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के सहायक अभियंता मोहम्मद तहसीन ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर श्रीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश असवाल, उपाध्यक्ष देवेंद्र भट्ट मौजूद रहे।