17/12/2022
कीर्तिनगर, मलेथा में भाजपाइयों ने निकाली रैली
श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर और मलेथा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र कुंवर को जिला मंत्री बनाए जाने की खुशी में रैली निकाली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि नरेंद्र को जिला मंत्री की जिम्मेदारी मिलने से कार्यकर्ताओं में खुशी है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश नेतृत्व एवं विधायक विनोद कंडारी का आभार भी जताया। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रीति लखेड़ा ने कहा कि इससे संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी। मौके पर अमित मेवाड़, राकेश मैठाणी, दीवान बिष्ट, उत्तम नेगी, दीपक राणा, संजय शाह, विकास मेहरा, पंकज उनियाल, आशा पैन्यूली, बासुदेव भट्ट, राकेश बंगवाल, नरेश कोठियाल, शैलेश मलासी, मंगल सिंह, परविंदर पंवार, मुकेश लखेड़ा आदि शामिल रहे।