एकता दिवस पर दौड़ का आयोजन

पौड़ी। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन पौड़ी, पुलिस प्रशासन पौड़ी, नेहरू युवा केंद्र पौड़ी, राष्ट्रीय कैडेट कोर, भारत स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ एकता दौड़ कंडोलिया से एजेंसी चौक होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक निकाली गई। नेहरू युवा केंद्र पौड़ी द्वारा कार्यालय में महीने भर चले स्वच्छ भारत कार्यक्रम का समापन किया गया। युवाओं द्वारा शहीद पार्क एजेंसी चौक, जिला चिकित्सालय जाने वाली रास्ते से प्लास्टिक कचरे की सफाई की गई।
जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने बताया कि भारत सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य 5484 किलो प्लास्टिक के संग्रहण के विपरीत 8485 किलो प्लास्टिक का कचरा पूरे जिले से एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया । जिले भर में प्लास्टिक का कचरा नेहरू युवा केंद्र के विभिन्न ब्लाकों के स्वयंसेवी, युवा मंडल, ग्राम प्रधान, नगर पालिका पौड़ी और श्रीनगर, नगर निगम कोटद्वार, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, आंगनवाड़ी केंद्रों आदि द्वारा एकत्रित कर निस्तारित किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में एसएचओ विनोद सिंह गुसाईं, प्रदीप चंद्र नैथानी, अग्निशमन अधिकारी दयाशंकर, कैप्टन एनसीसी कपिल तोमर, जिला सचिव भारत स्काउट एंड गाइड केसर सिंह असवाल, जिला क्रीड़ा समंवयक योगेंद्र सिंह नेगी, एपीएस अंजना बिष्ट, हिमांशु नेगी, प्रियांशु चमोली, सिद्धांत रावत, आकाश रावत, सुजल नेगी, दिव्यांशु खर्कवाल आदि शामिल थे।


Exit mobile version