केदारनाथ यात्रा के लिए कलक्ट्रेट में खुला कंट्रोल रूम

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारनाथ यात्रा को सुगम एवं सफलतापूर्वक संचालित कराने के लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार द्वारा कलक्ट्रेट में यात्रा कंट्रोल रूम खोला गया है। जिसमें यात्री अपनी समस्याओं के साथ ही सुझाव दर्ज करा सकेंगे। यहां जिलाधिकारी स्वयं निगरानी और मॉनीटरिंग कर बेहतर व्यवस्था बनाने का प्रयास करेंगे।
केदारनाथ यात्रा में हर तीर्थयात्री को बेहतर व्यवस्थाएं मिले और यहां चाक-चौबंद व्यवस्थाएं हो, इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा कलक्ट्रेट में यात्रा कंट्रोल रूम खोल दिया गया है। यात्रा व्यवस्थाओं एवं सुझावों के लिए 9870963731, 01364-297878 एवं 01364-297879 हेल्पलाइन नंबर पर तीर्थयात्री अपनी समस्याएं एवं सुझाव दर्ज करा सकते है। केदारनाथ यात्रा के दौरान हेली सेवाओं से संबंधित या अन्य अन्य सुविधा एवं समस्याओं के निदान के लिए एक विशेष कंट्रोल रूम शुरू किया गया है। हेली सेवाओं संबंधित शिकायतों का तत्काल समाधान करने के साथ ही, स्वास्थ्य, बिजली-पानी आपूर्ति, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं से जुड़ी शिकायतें, सुझाव एवं परेशानियां बताई जा सकेंगी। समाधान के लिए भी यह हेल्पलाइन नंबर ऐक्टिव रहेगा। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में यात्रा कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित रावत को नामित किया गया है। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित रावत ने बताया कि यह कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे एक्टिव रहेगा।

शेयर करें..