केदारनाथ में नगर पंचायत ने किया पर्यावरण मित्रों का सम्मान

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  केदारनाथ धाम में निरंतर सफाई अभियान को निष्ठा से निभाते हुए केदारपुरी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पर्यावरण मित्रों का नगर पंचायत केदारनाथ ने सम्मान किया गया। नगर पंचायत केदारनाथ ने 50 पर्यावरण मित्रों को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। केदारनाथ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जंयती पर नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी मात्रा में गंदगी एकत्र की गई। साथ ही नगर पंचायत ने 50 पर्यावरण मित्रों का सम्मान किया है। नगर पंचायत केदारनाथ के अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर केदारनाथ धाम में मंदिर परिसर से गोल चबूतरे तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं से धाम की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। सफाई अभियान के बाद भीमशीला परिसर में पर्यावरण मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें चारधाम यात्रा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 पर्यावरण मित्रों को शॉल एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ धाम में विषम परिस्थितियों में पर्यावरण मित्रों द्वारा धाम को स्वच्छ बनाए रखने में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। नगर पंचायत द्वारा पर्यावरण मित्रों को गर्म जैकेट, रैनकोट, गर्म दस्ताने आवश्यकता अनुसार उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, साथ ही उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जा रहा है जिसके लिए जरूरत के अनुसार उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। पर्यावरण मित्र सम्मान समारोह में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल, केदारसभा के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित उमेश पोस्ती, पुरुषोत्तम तिवारी, लक्ष्मीनारायण जुगरान, अंकित सेमवाल, प्रवीण तिवारी, रोशन त्रिवेदी, पंकज शुक्ला, तेजप्रकाश त्रिवेदी, सेक्टर मजिस्ट्रेट केदारनाथ के हाथों पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत केदारनाथ के पर्यावरण पर्यवेक्षक हिमांशु नेगी, कर संग्रहकर्ता नितिन देवशाली, सफाई नायक मुकेश कुमार के साथ ही बड़ी संख्या में पर्यावरण मित्र मौजूद थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version