केदारनाथ में सावन की शिवरात्रि पर लगी शिवभक्तों की लाइन

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारनाथ धाम में सावन शिवरात्रि पर बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान बदरी-केदार मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर को 15 कुंतल फूलों से सजाया गया। सुबह से ही मंदिर में भगवान के दर्शनों के लिए भक्तों की लाइन लगी रही। उत्तराखंड को छोड़कर अन्य जगहों पर शिवरात्रि का महीने समाप्त होने वाला है ऐसे में सावन शिवरात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में देश के अनेक प्रदेशों से भक्त केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां भक्तों ने बाबा केदार का जलाभिषेक किया साथ ही सुख शांति की प्रार्थना की। कांवड यात्रियों के साथ ही अनेक जगहों पर तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंचे।
खराब मौसम के बाद भी भक्तों में बाबा के दर्शनों को लेकर अपार उत्साह है। हर हर महादेव, बम बम भोले के जयघोषों से सम्पूर्ण केदारपुरी गुंजायमान हो रही है। इधर, बदरी-केदार मंदिर समिति ने सावन शिवरात्रि के लिए केदारनाथ मंदिर को 15 कुंतल फूलों से सजाया। केदारसभा ने धाम में आए सभी शिव भक्तों का स्वागत किया। बीकेटीसी के सीईओ विजय थपलियाल ने बताया कि सावन शिवरात्रि पर केदारनाथ धाम में मंदिर को 15 कुंतल फूलों से सजाया गया है। उन्होंने बताया कि बाहरी यात्रियों के साथ ही स्थानीय स्तर पर भी बड़ी संख्या में लोग दर्शनों के लिए धाम पहुंच रहे हैं।