केदारनाथ: यात्रियों के लिए नहीं हुई अभी घोड़े खच्चरों की बुकिंग

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  केदारनाथ पैदल मार्ग पर अब घोड़े-खच्चर सामान लेकर केदारनाथ जाने लगे हैं। हालांकि अभी यात्रियों के लिए घोड़े खच्चरों की बुकिंग नहीं हुई है। दो दिनों में 60 घोड़े-खच्चर सामान लेकर केदारनाथ पहुंचे हैं। इधर, घोड़े-खच्चरों की आवाजाही से स्थानीय लोगों के साथ ही केदारनाथ में रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली है। केदारनाथ पैदल मार्ग में 31 जुलाई को आई आपदा के बाद से केदारनाथ के लिए घोड़े-खच्चरों की आवाजाही बंद हो गई थी। यात्रा के लिए पंजीकृत यूपी और अन्य जनपदों के अधिकांश घोड़े-खच्चर वापस लौट गए हैं। जबकि स्थानीय लोगों के घोड़े-खच्चर ही यहां सेवाएं देने को उपलब्ध है। इनकी संख्या भी वर्तमान में करीब दो सौ के आसपास हैं। करीब 4 सप्ताह बाद घोड़े-खच्चरों की आवाजाही से राशन, गैस सिलेंडर और अन्य जरूरी सामान केदारनाथ पहुंचने लगा है। जी मैक्स के प्रंबधक खुशाल सिंह ने बताया कि अभी यात्रियों के लिए घोड़े-खच्चरों की बुकिंग नहीं आई है। मंगलवार को 30 घोड़े-खच्चर सामान लेकर केदारनाथ रवाना हुए हैं। इस तरह अभी दो दिनों में 60 घोड़े-खच्चर सामान लेकर केदारनाथ गए हैं।