केदारनाथ, मद्महेश्वर में पड़ी बर्फ

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  फरवरी शुरू होते ही जनपद के ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हुई। मंगलवार को अचानक मौसम बदल गया और केदारनाथ सहित सभी ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी हुई। जबकि निचले स्थानों पर बारिश हुई। मौसम बदलने से एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है। मंगलवार को मुख्यालय सहित जनपद के सभी स्थानों पर सुबह से ही आसमान में बादल छा गए। जबकि कुछ ही समय बाद बारिश होने लगी। रिमझिम बारिश से एक बार मौसम में ठंडक आ गई है। वहीं केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला, कार्तिक स्वामी, चोपता आदि स्थानों पर बर्फबारी हुई है। केदारनाथ में सुबह से ही अच्छी बर्फबारी हुई है जो देर सांय तक जारी रही। वहीं कई जगहों पर बर्फबारी के चलते पैदल मार्ग में भी आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं। बीते कई दिनों से दोपहर में गर्मी का अहसास होने लगा था ऐसे में बारिश और बर्फबारी से फिर ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ में वुड स्टोन के प्रबंधक सोबन सिंह बिष्ट ने बताया कि केदारनाथ सहित सम्पूर्ण घाटी में बर्फबारी हो रही है। सुबह से शाम तक अच्छी बर्फबारी हुई है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!