
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ की पहाड़ियों में सोमवार को हल्की बर्फबारी हुई। जिससे मौसम ठंडक भरा हो गया। हालांकि मुख्यालय सहित जिले के अधिकांश इलाकों में धूप खिली रही। सोमवार को जिले के ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्के बादल छाए रहे जबकि शहरी कस्बों में धूप खिली रही। केदारनाथ सहित आसपास की ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र में ठंड रही। केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जवान बर्फबारी के बीच भी ड्यूटी पर तैनात है। बर्फबारी के कारण उन्हें भी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। इधर, केदारनाथ धाम में करीब 5 फीट बर्फ मौजूद है। यदि फरवरी और मार्च तक बर्फबारी होती रही तो यहां कपाट खुलने तक अच्छी बर्फ मौजूद रह सकती है।
