09/02/2022
केदारनाथ व चौबट्टाखाल में आज नड्डा की जनसभाएं

देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को केदारनाथ और चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं करेंगे। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि नड्डा दोपहर 12 बजे दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और इसके बाद हेलीकाप्टर से अगस्तयमुनि में पार्टी की केदारनाथ प्रत्याशी शैला रानी रावत के समर्थन में जनसभा करेंगे। दोपहर ढ़ाई बजे वे चौबट्टाखाल के लिए रवाना होंगे और दोपहर साढ़े तीन बजे पार्टी प्रत्याशी सतपाल महाराज के लिए प्रचार कर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे वापस जौलीग्रांट पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।