06/08/2024
राज्य आंदोलनकारियों का धरना छठे दिन भी रहा जारी
देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच ने 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण चिन्हीकरण की मांग को लेकर मंगलवार को छटे दिन भी धरना जारी रखा। कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे आंदोलनकारियों को उत्तरकाशी, पौड़ी समेत विभिन्न जनपदों से आए लोगों ने समर्थन दिया। पाबौ, पौड़ी निवासी बिशंबर दत्त खंकरियाल ने कहा कि अब पानी सिर के ऊपर जा चुका है। आंदोलनकारियों को आरपार की लड़ाई के लिए जुटना होगा। उत्तरकाशी निवासी विजेंद्र जगूड़ी, प्रतापनगर के शिवराज सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने मुहं से 10% क्षैतिज आरक्षण देने की बात बोल चुके हैं। बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। मौके पर विपुल नौटियाल, केशव उनियाल, धर्मानंद भट्ट, हरिओम ओमी, क्रांति कुकरेती, अंबुज शर्मा, एकादशी देवी, प्रभात डंडरियाल, जबर सिंह पावेल आदि मौजूद थे।