17/06/2024
केदारनाथ आपदा में मृतकों को दी श्रद्धांजलि
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। वर्ष 2013 में आई केदारनाथ आपदा के 11 साल बीत जाने पर केदारनाथ में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें आपदा में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना बाबा केदार से की गई। केदारनाथ में 16 और 17 जून 2013 में आई आपदा में बड़ी संख्या में यात्री, स्थानीय लोग, मजदूर, साधु संत जीवन गंवा चुके थे। इसके बाद हर साल 17 जून को केदारनाथ में तीर्थपुरोहित, केदारसभा, प्रशासन, पुलिस एवं यात्रियों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है। सोमवार को केदारनाथ में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें तीर्थपुरोहितों के साथ ही बीकेटीसी कर्मी, पुलिस, प्रशासन के कर्मचारी एवं यात्रियों ने भाग लिया। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखते हुए आपदा में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।