31/01/2023
कायाकल्प की टीम ने किया टनकपुर उपजिला अस्पताल का निरीक्षण

चम्पावत। मिशन कायाकल्प की टीम ने टनकपुर उपजिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था को परखा। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नैनीताल और देहरादून से आई टीम ने उपजिला अस्पताल का गंभीरता से निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के स्टाफ को नियमित साफ सफाई व बेड सीट बदलने के निर्देश दिए। कहा कि मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न किया जाए। मरीजों को अस्पताल से पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं। निरीक्षण टीम ने सभी व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। टीम में नैनीताल से जिला कंसलटेटर क्वालिटी दीपक कांडपाल, देहरादून से हॉस्पिटल मैनेजर गरिमा, गुलशन, सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी, डॉ. हेमंत शर्मा आदि रहे।