कटना नाले में बहे जगदीश का शव तीसरे दिन बरामद
रुद्रपुर(आरएनएस)। कटना नाले में बहे ग्रामीण जगदीश का शव एनडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से तीसरे दिन बरामद कर लिया है। वहीं सोमवार को नदी में बहे संजीत मण्डल की टीमें तलाश कर रही हैं। रविवार की देर शोम 40 वर्षीय जगदीश मण्डल पुत्र विनोद मण्डल निवासी निर्मलनगर कटना नाले में बह गया था। मंगलवार को एनडीआरफ की टीम ने जगदीश का शव ढौरा डाम से बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जगदीश के घर में कोहराम मचा है। इधर सोमवार को बहे 33 वर्षीय संजीत मण्डल उर्फ बप्पी पुत्र हजारी मण्डल निवासी बीस क्वाटर, निर्मलनगर को खोजने के लिए पुलिस टीम जुटी हैं। संजीत सोमवार को अपने खेत में फसल देखने गया था। अचानक मिट्टी धसने से बप्पी सूखी नदी के तेज बहाव में बह गया था। सोमवार की शाम कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दोनों परिवारों के घर पहुंचकर ढांढ़स बधाते हुए हरसम्भव सहयोग को भरोसा दिया था। दोनों लापता ग्रामीणों को खोजने के लिए एनडीआरफ, एसडीआरएफ व स्थानीय पुलिस को सर्च अभियान तेज करने के निर्देश दिए थे।