काठबंगला में अवैध मकान हटाने के विरोध में जाम की सड़क

देहरादून(आरएनएस)।  काठबंगला में अवैध मकान ध्वस्त करने से खफा लोगों ने कैनाल रोड पर जाम लगाया। आक्रोशित लोगों ने मंगलवार सुबह सदमे में मरी महिला के शव को भी सड़क पर रखना चाहा। पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए भिजवाया। करीब आधा घंटे बाद जरबन जाम खुलवाया। इस बीच पुलिस और आक्रोशित लोगों के बीच जमकर नोकझोंक हुई।
मसूरी विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की ओर से एनजीटी के आदेश पर काठबंगला में बने अवैध मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है। सोमवार को 26 मकान ध्वस्त किए गए। मंगलवार को भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होनी थी, लेकिन इससे पहले लोग सड़क उतर आए। आक्रोशित लोग सुबह दस बजे कैनाल रोड पर जुटे और सड़क जाम कर दी। इस बीच सोमवार को मकान ध्वस्त होने के सदमे में जिस महिला की मौत हुई थी उसके परिजन शव लेकर सड़क पहुंचे। लोग शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे थे कि पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए भिजवाया और जाम लगाने वाले लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने। पुलिस ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद जबरन जाम खुलवाया, इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच खूब नोकझोंक हुई। सीओ ट्रैफिक अनुज ने बताया कि अतिक्रमण के विरोध हटाने के विरोध में लोगों ने सड़क जाम की है। टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाकर ट्रैफिक सामान्य करवाया गया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!