कश्मीर फाइल्स के समर्थन में बजरंग दल का प्रदर्शन

रुद्रपुर। कश्मीर त्रासदी पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के समर्थन में राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज लेकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ता अहिप कार्यालय पर एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते ही प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. आरके महाजन ने कहा कि फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर अमित ढींगरा, गोपाल कश्यप, अनिकेत रस्तोगी, रवि सैनी, प्रिया सक्सेना, मनीषा दीपक कुमार, ईश्वर भारद्वाज, सागर कश्यप, लोकेश कुमार, करण कुमार, रोहित वाल्मीकि आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Exit mobile version