खनन कार्य में लगे डंपर रोकने पर रिवॉल्वर दिखाकर धमकाया

रुद्रपुर(आरएनएस)।  ग्रामीणों ने पिता-पुत्र पर नदी से खनन रोकने पर लाइसेंसी रिवॉल्वर दिखाकर धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर खनन में शामिल डंपर व कार को कब्जे में ले लिया है। उलानी निवासी जितेंद्र सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि गुरुवार रात नौ बजे उसे देवहा नदी किनारे वाहन की लाइट नजर आई। लाइट देखने के बाद वह ग्रामीण भूपेंद्र सिंह, सतनाम सिह, ऐशराज सिंह, परमजोत सिंह, हरजोत सिंह, जसविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, जगजीत सिंह, सुमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह, दलजोत सिंह, रंदीप सिंह निवासी सुनपहर के साथ नदी क्षेत्र में गए। जहां एक डंपर नदी से गांव की ओर आ रहा था। इसे ग्रामीणों ने रोका तो डंपर मोहम्मदपुर भुड़िया निवासी रंजीत सिंह लाडी का था। उसे चालक जितेंद्र सिंह चला रहा था। कुछ देर बाद सफेद रंग की कार से रंजीत सिंह लाडी का बेटा रमनदीन सिंह मौके पर आ गया और वह अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर उन्हें धमकाने लगा। जब उन्होंने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो वह गन्ने के खेतों में भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर और कार को कब्जे में ले लिया। कोतवाल नरेश चौहान ने कहा कि आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version