काशीपुर निवासी स्टोर प्रबंधक की नोएडा में संदिग्ध मौत

काशीपुर(आरएनएस)। काशीपुर निवासी एक निजी कंपनी में स्टोर प्रबंधक की सड़क हादसे में मौत हो गई। परिजनों ने हिट एंड रन की आशंका जताई है। इस मामले में ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। सैनिक कॉलोनी निवासी गोकुल प्रसाद शर्मा ग्रेटर नोएडा में एक कंपनी के स्टोर प्रबंधक पद पर कार्यरत थे। वह अपने परिवार के साथ नोएडा में बीटा दो सेक्टर में रहते थे। एक अप्रैल की रात गोकुल अपने दोस्त अजीत सिंह के साथ अपनी कार से साकीपुर गए थे। जहां वह गोलचक्कर के पास सर्विस रोड पर खड़े थे। आरोप है कि स्कार्पियो सवार युवक ने तेजी से गोकुल को टक्कर मार दी। आरोप यह भी है कि कुछ दूरी पर जाने के बाद स्कार्पियों सवार ने वापस आकर फिर से उसे टक्कर मारी। घायल गोकुल के मित्र अजीत ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। सूरजपुर के कोतवाल पुष्पराज सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है। मृतक अपने पीछे पत्नी दो छोटी बच्चियों और वृद्ध मां को रोता बिलखता छोड़ गया है। बुधवार को गंगेबाबा रोड स्थित श्मशानघाट पर मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।


Exit mobile version