नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े तीन लाख की ठगी

रुद्रपुर। नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पूर्व सैनिक पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। अमाऊं टनकपुर रोड निवासी पूर्व सैनिक पुष्कर सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि 2017 में उसके चचेरे भाई ने फोन कर उसे बताया कि उसकी पहचान का एक व्यक्ति जो हल्द्वानी रहता है, वह रुपये लेकर नौकरी लगवाता है। जब वह हल्द्वानी गया तो उसके बीटेक पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख रुपये मांगे गए। इसमें से साढ़े तीन लाख रुपये पहले और शेष भुगतान नौकरी लगने के बाद देने की बात तय हुई। इसके बाद उन्होंने साढ़े तीन लाख की नगदी आरोपियों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। एक सप्ताह बाद उसके पुत्र को दस्तावेज लेकर हल्द्वानी बुलाया, जहां उन्हें हाईस्कूल, इंटरमीडियट की अंकतालिका व सनद दे दी गई। शैक्षिक दस्तावेज देने के बाद वह लगातार पुत्र की नौकरी के लिए आरोपियों से फोन पर संपर्क करते रहे। करीब डेढ़ साल बाद भी नौकरी नहीं लगी। अब आरोपी उसका फोन नहीं उठाते है। रुपये वापस मांगने पर वापस नहीं किए जा रहे है। इस मामले में पुलिस ने खटीमा निवासी कुंजन पोखरिया एवं हल्द्वानी पीलीकोठी शिव मंदिर के पास मृदल विहार कालोनी निवासी रितेश पांडेय के विरुद्ध धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर दिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version