काशीपुर में अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी

काशीपुर(आरएनएस)। रामनगर रोड पर चिह्नित अतिक्रमणकारियों को नोटिस और चेतावनी देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर बुधवार को प्रशासन ने अभियान चलाकर जेसीबी से अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए। रामनगर रोड पर कार्बेट नेशनल पार्क, रानीखेत, गर्जिया मंदिर समेत अन्य स्थानों को जाने के लिए पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है, लेकिन अतिक्रमण के चलते रामनगर रोड पर जाम की समस्या बनी रहती है। इससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कुछ समय पहले एसडीएम अभय प्रताप सिंह व एमएनए ने अभियान चलाकर कई अतिक्रमण हटाए थे। साथ ही करीब 35 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। बुधवार की दोपहर तहसीलदार पंकज चंदोला ने स्वयं निरीक्षण कर एक बार फिर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटने पर शाम को प्रशासन ने रामनगर रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान प्रशासन ने करीब 30 स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि अभी कुछ अन्य अतिक्रमण भी हैं, जिन्हें दोबारा चिह्नित कर हटाया जाएगा। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version