शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में किया मुकदमा दर्ज

काशीपुर। उधम सिंह नगर के काशीपुर में एक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी से दुष्कर्म, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम किया है। नगर के एक मोहल्ला निवासी किशोरी ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि उसकी पहचान बैलजुड़ी गाँव के उस्मान पुत्र हनीफ से हुई। उसने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद ब्लैकमेल करने की नियत से वह कहने लगा कि मैंने तेरी वीडियो बना ली है। मैं इसे वायरल कर दूंगा। आरोप है कि उसने ब्लैंक पेपर पर हस्ताक्षर भी करा लिए। अब वह मारपीट कर धमकी देता है कि तू मुझसे अलग हो जा, वरना जान से मरवा दूंगा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 323, 506, 376 आईपीसी एवं 5 व 6 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।


Exit mobile version