काशीपुर बार एसोसिएशन के चुनाव 23 दिसंबर को

काशीपुर(आरएनएस)।  काशीपुर बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए चुनाव के लिए मतदान 23 दिसंबर को होगा। मतगणना के बाद उसी दिन देर रात परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी आनंद स्वरूप रस्तोगी व अंशुमन सिंह ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इन चुनावों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री व नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 18 व 19 दिसंबर तय की गई है। 18 दिसंबर को शाम 4 बजे तक और 19 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। 19 दिसंबर को ही दोपहर तीन बजे तक आपत्तियों का निस्तारण और नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसी दिन शाम 4 बजे तक नाम वापसी हो सकेगी। 20 दिसंबर को प्रत्याशियों के नाम की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी। मतदान 23 दिसंबर को सुबह साढ़े आठ बजे से अपराह्न ढाई बजे तक होगा। इसके उपरांत उसी दिन मतगणना की जाएगी। देर रात तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version